Cricket IPL 2024 T20 WC 2024 IND vs ENG Football Khel Stories
---Advertisement---

“शाहीन नही रिजवान को कप्तान होना चाहिए….”, न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज से पहले Shahid Afridi ने कप्तानी को लेकर कहीं बड़ी बात। 

By Khel Web Desk

Published on:

Follow Us:
Google News
shahid afridi
---Advertisement---

Shahid Afridi- पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि वह वह चाहते हैं कि मोहम्मद रिजवान T20 फॉर्मेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बने लेकिन गलती से शाहीन अफरीदी को यह जिम्मेदारी सौंप दी गई है। पूर्व कप्तान की तरफ से यह बड़ा बयान तब आया है है जब उन पर लगातार इल्जाम लगा रहे हैं कि वह अपने दामाद यानी शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बनना चाहते हैं।

credit-X

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Shahid Afridi ने मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बनाए जाने की बात कही

पाकिस्तान क्रिकेट पिछले लंबे वक्त से काफी उथल-पुथल से गुजर रही है। पाकिस्तान के क्रिकेट एक्सपर्ट और कई पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी  एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्तान को विश्व कप 2023 का सबसे बड़ा दावेदार मानते थे लेकिन एशिया कप और वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने खराब प्रदर्शन किया जिसके बाद पूरी टीम लगातार आलोचकों के निशाने पर है। इस आलोचना का सबसे पहला शिकार पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम बने जिन्हें तीनों फॉर्मेट में की कप्तानी जाने से इस्तीफा देना पड़ा। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शान मसूद को नया टेस्ट कप्तान और शाहीन शाह अफरीदी को नया T20 कप्तान नियुक्त किया। 

खराब प्रदर्शन की गाज़ कोचिंग स्टाफ पर भी गिरी और मोहम्मद हफीज को टीम का नया डायरेक्टर घोषित किया गया। उनके अलावा वहाब रियाज को नए मुख्य चयन करता के रूप में नियुक्त किया गया।पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी पर लगातार यह इल्जाम लगाते रहे हैं कि वह बाबर आजम की जगह शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तानी टीम का कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में रहते हुए शाहिद अफरीदी ने लगातार यह कोशिश की है कि उनके दामाद शाहीन शाह अफरीदी कप्तान बने। पाकिस्तान क्रिकेट टीम में यह परिवारवाद लगातार आलोचकों के निशाने पर रहा कहीं पूर्व खिलाड़ियों ने शाहिद अफरीदी को इस चीज के लिए लताड़ा हालांकि शाहिद अफरीदी कई बार खुद पर लगे इन आरोपों को नकार चुके हैं।

मोहम्मद रिजवान का ध्यान केवल अपने खेल पर होता है- Shahid Afridi

पाकिस्तान के टीवी चैनल जियो न्यूज पर हाल ही में एक कार्यक्रम में शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर इस विषय पर चर्चा की और पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की तारीफ करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की T20 टीम की कप्तानी करें लेकिन गलती से शाहीन शाह अफरीदी को कप्तान बना दिया गया है शाहिद अफरीदी ने कहा है कि उनको मोहम्मद रिजवान का उनके खेल के प्रति लगाव काफी अच्छा लगता है वह केवल अपने लक्ष्य पर ध्यान देते हैं इधर-उधर की बातों पर ध्यान न देकर केवल लक्ष्य पर ध्यान देना ही उनको बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाता है। शाहिद अफरीदी का बयान ऐसे वक्त में आया है जब टी-20 विश्व कप को केवल 6 महीने बचे हैं और पाकिस्तान क्रिकेट टीम शाहीन शाह अफरीदी के नेतृत्व में न्यूडीलैंड में T20 सीरीज खेलने जा रही है।

फिलहाल पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया में है जहां वह तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है।कप्तान बदलने के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम का खराब प्रदर्शन जारी है और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दो टेस्ट मैचो में पाकिस्तान को हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है तीसरा टेस्ट 4 जनवरी से सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा।

यह भी पढ़े-

---Advertisement---

Leave a Comment

Exit mobile version