Yashasvi Jaiswal धर्मशाला टेस्ट में तोडेंगे यह बड़े रिकॉर्ड्स, देखिए Sir Don Bradman के रिकॉर्ड के कितने हैं पास!

Credit- BCCI

Khel Morcha Web Desk

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से आगे चल रहा है. श्रृंखला का आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा.

Credit- BCCI

भारत 3-1 से आगे

Yashasvi Jaiswal के लिए यह टेस्ट मैच खास होने वाला है क्योंकि वह इस मैच में कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

Credit- BCCI

Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal ने इस श्रृंखला में खेले गए चार मैचों में सबसे अधिक 655 रन बनाए हैं.

Credit- BCCI

सबसे अधिक रन

अगर Yashasvi Jaiswal धर्मशाला टेस्ट में 45 रन बनाते हैं तो वह इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में 700 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

Credit- BCCI

45 रन बनाने पर

अगर Yashasvi Jaiswal इस टेस्ट मैच में 29 रन बना लेते हैं तो वह भारत की तरफ से सबसे तेज हजार टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

Credit- BCCI

29 रन बनाने पर

इससे पहले यह रिकॉर्ड चेतेश्वर पुजारा के नाम था जिन्होंने 11 मैचों में 1000 रन पूरे किए थे. Yashasvi Jaiswal  के फिलहाल 8 टेस्ट माचो में 971 रन है.

Credit- BCCI

चेतेश्वर पुजारा का रिकॉर्ड

हालांकि Yashasvi Jaiswal  सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए हैं. कर दो बैटमैन ने साथ माचो में 1000 रन पूरे किए थे.

Credit- BCCI

Sir Don Bradman

अगर  Yashasvi Jaiswal धर्मशाला टेस्ट में अपने 1000 रन पूरे कर लेते हैं तो वह इतिहास के दूसरे सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

Credit- BCCI

1000  टेस्ट रन

खेल की अधिक खबरों के लिए नीचे क्रिक करें