Cricket IPL 2024 T20 WC 2024 IND vs ENG Football Khel Stories
---Advertisement---

Dhoni की थी, Dhoni की है और Dhoni की रहेगी | BCCI To Retire MS Dhoni No 7 Jersey

By Khel Web Desk

Published on:

Follow Us:
Google News
ms dhoni no 7 jersey
---Advertisement---

MS Dhoni No 7 Jersey– भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय युवा खिलाड़ियों को साफ तौर पर सूचित किया है कि वह नंबर 7 जर्सी के लिए अनुरोध न करें। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने MS Dhoni की नंबर 7 जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है । इससे पहले बीसीसीआई क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar की नंबर 10 जर्सी को भी रिटायर कर चुकी है।

Credit-ICC

MS Dhoni की No 7 Jersey से पहले Sachin Tendulkar की No 10 Jersey भी हो चुकी है रिटायर

बीसीसीआई(BCCI) MS Dhoni की नंबर 7 जर्सी को रिटायर कर रही है । मास्टर बलास्टर Sachin Tendulkar के बाद MS Dhoni दूसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे जिनकी जर्सी नंबर को रिटायर किया जाएगा। इससे पहले बीसीसीआई ने 2017 में सचिन तेंदुलकर की नंबर 10 जर्सी को रिटायर किया था। आपको बता दे की आईसीसी के नियमों के मुताबिक खिलाड़ी 1 से लेकर 100 तक कोई भी जर्सी नंबर चुन सकता है लेकिन अगर हम Indian Express की एक रिपोर्ट मुताबिक बीसीसीआई ने युवा खिलाड़ियों को साफ तौर पर सूचित कर दिया है कि वह नंबर 7 जर्सी के लिए अनुरोध न करें।

David Warner ने शतकीय पारी से आलोचकों को दिया जवाब, Sir Vivian Richards और Virender Sehwag का तोड़ा रिकॉर्ड

IND vs SA 3rd T20- न्यू वांडर्स की Pitch Report, जोहान्सबर्ग के मौसम का पूर्वानुमान, न्यू वांडर्स में दोनों टीमों का रिकार्ड

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, “युवा खिलाड़ियों और मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों कोई सूचित किया गया है कि वह धोनी की नंबर 7 जर्सी के लिए किसी प्रकार का अनुरोध न करें । बीसीसीआई ने यह तय किया है कि वह धोनी की नंबर 7 जर्सी को रिटायर करने जा रही है महेंद्र सिंह धोनी की भारतीय क्रिकेट के प्रति योगदान को देखकर यह कदम उठाया गया है । सचिन तेंदुलकर की नंबर 10 जर्सी पहले ही इस सूची मैं शामिल है।”

बीसीसीआई का यह फैसला MS Dhoni के इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के साढ़े तीन साल बाद आया है एम एस धोनी ने अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की थी हालांकि उन्होंने अपना अंतिम मैच 2019 के विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेला था।

मोहम्मद शमी को मिलेगा यह बड़ा खेल पुरस्कार, BCCI ने की सिफारिश!

रोहित शर्मा ने T20 विश्व कप 2024 को खेलने पर दिया बड़ा संकेत

महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। अपनी शानदार कप्तानी की बदौलत उन्होंने भारत को सन 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेला गया पहला T20 विश्व कप का खिताब दिलाया। इसके बाद सन 2011 में भारत का 28 साल बाद ICC ODI World Cup जीतने का सपना पूरा हुआ जब महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हराकर विश्व कप अपने नाम किया। इतना ही नहीं सन 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने ICC Champions Trophy का खिताब अपने नाम किया।

महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट मैच 350 सौ वनडे इंटरनेशनल और 98 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं तीनों फॉर्मैट्स को मिलाकर धोनी ने कुल 17266 रन का योगदान दिया है। कप्तानी और बल्लेबाजी के अलावा धोनी एक शानदार विकेटकीपर भी हैं उनके नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज है उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय विकेट कीपिंग करियर में 634 कैच और 195 स्टंपिंग की है। दक्षिण अफ्रीका के मार्क वाउचर और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट के बाद महेंद्र सिंह धोनी विश्व क्रिकेट के सबसे सफलतम विकेटकीपर हैं।

यह भी पढ़े-

---Advertisement---

Leave a Comment

Exit mobile version