CricketIPL 2024T20 WC 2024IND vs ENGFootballKhel Stories
---Advertisement---

Sanju Samson: पहले अंतरराष्ट्रीय शतक के बाद क्या संजू सैमसन भारतीय T20I टीम में बना पाएंगे जगह, कितना मायने रखता है यह शतक?

By Khel Web Desk

Published on:

Follow Us:
Google News
---Advertisement---

Sanju Samson, IND vs SA 3rd ODI- संजू सैमसन के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को पार्ल में खेला गया एकदिवसीय श्रृंखला का तीसरा मुकाबला एक ऐतिहासिक क्षण बन गया। इस मैच में संजू सैमसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के 8 साल बाद पहला वनडे इंटरनेशनल शतक बनाया। अब सवाल यह है कि क्या यह शतक संजू सैमसन के करियर में मील का पत्थर साबित होगा?

sanju samson
Credit- BCCI/X

ड़ेब्यू आठ साल बाद आया Sanju Samson का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक

गुरुवार को पल में खेलेंगे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में संजू सैमसन नाम 44 ओवर की आखिरी गेंद में सिंगल के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक पूरा किया। शतक लगाने के बाद संजू सैमसन ने अपने बायसेप फुलाकर जश्न मनाया। यह वह लम्हा था जिसके लिए हर क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलता है अपने देश के लिए खेलते हुए शतक बनाना हर एक युवा खिलाड़ी का सपना होता है।

Sanju Samson के लिए यह शतक खास इसलिए भी था क्योंकिअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के 8 साल बाद यह शतक आया है। संजू सैमसन की प्रतिभा को बहुत जल्दी पहचान लिया गया था और उनको काफी कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका भी मिला था। लेकिन इसे किस्मत कहें या नियति का खेल कि असीम प्रतिभा के स्वामी होते हुए भी Sam Samson अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप नहीं छोड़ सके। लगातार टीम से अंदर बाहर होते रहना भी उनके आत्मविश्वास को ठेस पहुंचा रहा था, जरूरत थी तो एक ऐसी पारी की जिससे वह न केवल विश्व को बल्कि खुद को अपनी प्रतिभा से परिचित करवा सके और यह शतक निश्चित ही वह पारी है जिसका संजू सैमसन को लंबे समय से इंतजार था।

मैच के बाद संजू ने कहा, ” परिणाम को देखते हुए, मुझे इस पर गर्व है मैं यहां दक्षिण अफ्रीका में और पिछले कुछ महीनों से कड़ी मेहनत कर रहा हूं। यह प्रारूप आपको विकेट और गेंदबाज की मानसिकता को समझने के लिए कुछ समय देता है। शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करने से आपको 10-20 अतिरिक्त डिलीवरी मिलती है। मैंने ऐसा करने की कोशिश की. यह देखकर अच्छा लगा कि मेरे प्रयास सफल हो रहे हैं।”

Sanju Samson आईपीएल में करते है राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी

संजू सैमसन काफी कम उम्र में स्टार बन गए थे। मात्र 17 साल की उम्र में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। घरेलू स्तर पर कुछ शानदार पारियां खेल कर और आईपीएल की तेज तर्रार T20 क्रिकेट में अपना लोहा मनवा कर संजू सैमसन राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध हुए। यह उनकी प्रसिद्धि और प्रतिभा ही है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं।

लेकिन कुछ तो गलत था जिससे संजू सैमसन आईपीएल में तो शानदार प्रदर्शन करते रहे लेकिन जब भारतीय टीम में प्रदर्शन करने की बारी आई तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह अपनी प्रतिभा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके। संजू सैमसन ने 2015 में अपना पहला T20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था लेकिन उनको अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने के लिए 5 साल लग गए। इस बीच संजू सैमसन के प्रशंसक लगातार उनको भारतीय टीम में मौका न मिलने से नाराज दिखे और सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते रहे।

Sanju Samson की नजर विश्व कप T20I टीम पर

संजू सैमसंग का यह शतक एक आश्वासन है न केवल उनके लिए बल्कि उनके प्रशंसकों के लिए भी और भारतीय चयन समिति के लिए भी जिन्होंने एक बार फिर उनकी प्रतिभा पर विश्वास करके उनको टीम में मौका दिया। हालांकि संजू सैमसन को टीम में मौके मिलते रहे हैं लेकिन वह उनको भूनाने में नाकाम रहे हैं। भारतीय टीम में लगातार युवा चेहरों का आगमन हो रहा है ऐसे में संजू सैमसन के लिए दिन प्रतिदिन कंपटीशन बढ़ रहा है ऐसे में उनके ऊपर परफॉर्म करने के लिए दबाव भी है लेकिन संजू सैमसन ने गुरुवार को 108 रन की शानदार पारी खेल कर यह दिखा दिया कि फॉर्म इस टेंपरेरी बट क्लास इस परमानेंट।

भारतीय टीम अगले 6 महीने तक कोई वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं खेलेगी। टीम का ध्यान फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में और जून में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप पर है । फिलहाल संजू सैमसन की भारतीय T20 टीम में कोई जगह नहीं दिख रही लेकिन उनके पास आईपीएल के रूप में एक सुनहरा मौका है अगर वह आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हैं और अपने बल्ले से लोहा मानवता हैं तो निश्चित ही भारतीय चयनकर्ता T20 विश्व कप में टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने के लिए उनका रुख कर सकते हैं।

यह भी पढ़े-

---Advertisement---

Leave a Comment

Mumbai Indians को बड़ा झटका, Suryakumar Yadav IPL 2024 से हुए बाहर! पढ़े पूरी खबर. क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, भारत का ये वर्ल्ड कप स्टार गेंदबाज IPL 2024 से हुआ बाहर ! IND vs PAK T20 World Cup 2024 Match Ticket Price हुआ 1 करोड़ के पार, फैंस में मची हाहाकार! Yashasvi Jaiswal धर्मशाला टेस्ट में तोडेंगे यह बड़े रिकॉर्ड्स, देखिए Sir Don Bradman के रिकॉर्ड के कितने हैं पास! Yuvraj Singh की क्रिकेट में धमाकेदार वापसी, Babar Azam और Rashid Khan जैसे खिलाड़ियों वाली इस टीम की कप्तानी करेंगे!