CricketIPL 2024T20 WC 2024IND vs ENGFootballKhel Stories
---Advertisement---

Mohammad Shami: साल 2023 के राष्ट्रीय खेल पुरस्कार के विजेताओं के नाम का ऐलान, मोहम्मद शमी समेत 26 को मिला अर्जुन अवार्ड

By Khel Web Desk

Published on:

Follow Us:
Google News
mohammad shami
---Advertisement---

Mohammad Shami, National sports Awards– साल 2023 के खेल अवार्डस के लिए खिलाड़ियों के नामों का ऐलान हो चुका है। इस साल का खेल रत्न अवॉर्डस बैडमिंटन मैं अपना लोहा मनवाने वाली और भारत का नाम रोशन करने वाली जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को मिलेगा। अगर अर्जुन अवार्ड की बात करें तो इसमें भारतीय क्रिकेट स्टार मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल किया गया है।

mohammad shami
Cedit- ICC

Mohammad Shami समेत कुल 26 खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन अवार्ड़स

इस साल मिलने वाले खेल अवार्डस के विजेता खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है । सबसे बड़ा सम्मान यानी खेल रत्न इस बार भारत की बैडमिंटन जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को मिलेगा । अर्जुन अवार्ड के लिए कुल 26 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की गई है जिसमें भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल है । मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और भारत की सफलता के पीछे एक अहम किरदार निभाया।

खेल मंत्रालय ने यह ऐलान किया है कि विजेता खिलाड़ियों को खेल पुरस्कार 9 जनवरी 2024 को दिए जाएगा। यह पुरस्कार समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा । आपको बता दें कि खेल अवार्ड राष्ट्रपति द्वारा विजेता खिलाड़ियों को दिए जाते हैं।

ऱाष्ट्रपति भवन में 9 जनवरी 2024 को दिए जाएंगें राष्ट्रीय खेल पुरस्कार

खेल मंत्रालय ने यह साफ किया है कि इस बार अर्जुन अवार्ड 26 खिलाड़ियों को दिया जाएगा । भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन 26 खिलाड़ियों में से एक हैं बीसीसीआई ने खेल मंत्रालय को अर्जुन अवार्ड के लिए मोहम्मद शमी के नाम का सुझाव भेजा था । इसके अलावा बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन के लिए भारत की स्टार बैडमिंटन जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को 2023 के मेजर ध्यानचंद अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

खेल मंत्रालय के अनुसार सभी खेलों की समितियां ने अपने-अपने खेलों से शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की थी इसके बाद सरकार ने अपनी जांच और आंकड़ों के अनुसार विजेता खिलाड़ियों को अवार्ड के लिए चुना । खेल मंत्रालय द्वारा इस साल खेल अवार्ड से सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है।

2023 के लिए मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार (Major Dhyan Chand Khel Ratna Award for 2023):

चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी (बैडमिंटन)।

2023 के लिए अर्जुन पुरस्कार(Arjuna Awards for 2023):

ओजस प्रवीण देवताले (तीरंदाजी), अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), मुरली श्रीशंकर (एथलेटिक्स), पारुल चौधरी (एथलेटिक्स), मोहम्मद हुसामुद्दीन (मुक्केबाजी), आर वैशाली (शतरंज), मोहम्मद शमी (क्रिकेट), अनुष अग्रवाल (घुड़सवारी), दिव्यकृति सिंह (घुड़सवारी ड्रेसेज), दीक्षा डागर (गोल्फ), कृष्ण बहादुर पाठक (हॉकी), सुशीला चानू (हॉकी), पवन कुमार (कबड्डी), रितु नेगी (कबड्डी), नसरीन (खो-खो), पिंकी (लॉन बॉल्स), ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (शूटिंग), ईशा सिंह (शूटिंग), हरिंदर पाल सिंह संधू (स्क्वैश), अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस), सुनील कुमार (कुश्ती), एंटीम (कुश्ती), नाओरेम रोशिबिना देवी ( वुशु), शीतल देवी (पैरा तीरंदाजी), इलूरी अजय कुमार रेड्डी (ब्लाइंड क्रिकेट), प्राची यादव (पैरा कैनोइंग)।

उत्कृष्ट प्रशिक्षकों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार (नियमित श्रेणी) | Dronacharya Award (regular category) for outstanding coaches:

ललित कुमार (कुश्ती), आरबी रमेश (शतरंज), महावीर प्रसाद सैनी (पैरा एथलेटिक्स), शिवेंद्र सिंह (हॉकी), गणेश प्रभाकर देवरुखकर (मल्लखंभ)।

उत्कृष्ट प्रशिक्षकों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार (आजीवन श्रेणी)| Dronacharya Award (life-time category) for outstanding coaches:

जसकीरत सिंह ग्रेवाल (गोल्फ), भास्करन ई (कबड्डी), जयंत कुमार पुशीलाल (टेबल टेनिस)।

आजीवन उपलब्धि के लिए ध्यानचंद पुरस्कार (Dhyan Chand Award for lifetime achievement):

मंजूषा कंवर (बैडमिंटन), विनीत कुमार शर्मा (हॉकी), कविता सेल्वराज (कबड्डी)।

यह भी पढ़े-

---Advertisement---

Leave a Comment

Mumbai Indians को बड़ा झटका, Suryakumar Yadav IPL 2024 से हुए बाहर! पढ़े पूरी खबर. क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, भारत का ये वर्ल्ड कप स्टार गेंदबाज IPL 2024 से हुआ बाहर ! IND vs PAK T20 World Cup 2024 Match Ticket Price हुआ 1 करोड़ के पार, फैंस में मची हाहाकार! Yashasvi Jaiswal धर्मशाला टेस्ट में तोडेंगे यह बड़े रिकॉर्ड्स, देखिए Sir Don Bradman के रिकॉर्ड के कितने हैं पास! Yuvraj Singh की क्रिकेट में धमाकेदार वापसी, Babar Azam और Rashid Khan जैसे खिलाड़ियों वाली इस टीम की कप्तानी करेंगे!