CricketIPL 2024T20 WC 2024IND vs ENGFootballKhel Stories
---Advertisement---

Ind Vs Eng 5th Test: ‘हमारी टीम में एक खिलाड़ी था Rishabh Pant….’, बेजबाॅल के सवाल पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को क्यूं आई ऋषभ पंत की याद?

By Khel Web Desk

Published on:

Follow Us:
Google News
ind vs eng 5th test
---Advertisement---

Ind Vs Eng 5th Test- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला मेंखेला जाएगा. भारत इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल किए हुए हैं. तो दूसरी तरफ इंग्लैंड भी सीरीज के इस आखिरी मैच को जीतकर एक सकारात्मक मनोबल के साथ वापस लौटना चाहेगा.

भारत और इंग्लैंड दोनों ही विश्व क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक हैं. ऐसे में जब भी इन दोनों टीमों की टक्कर होती है तो जुबानी जंग होना आम बात है. इसी क्रम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने धर्मशाला मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लैंड के बेज़बॉल क्रिकेट की खिल्ली उड़ाई है.

Ind Vs Eng 5th Test से पहले रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे बेजबाॅल का अर्थ मालुम नहीं

रोहित शर्मा ने कहा कि अभी उन्हें यह भी पता नहीं है कि बेज़बॉल का वास्तविक अर्थ क्या है. आपको बता दें कि जब से न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलमइंग्लैंड टीम के कोच बने हैं तब से बेज़बॉल शब्द प्रचलित हुआ है. ‘बेज़’, ब्रैंडन मैकुलम का छोटा नाम है. लोग अक्सर प्यार से उन्हें इसी नाम से बुलाते हैं. जब ब्रैंडन मैकुलम इंग्लैंड टीम के कोच बने थे, ठीक उसी वक्त बेन स्टोक्स को भी जो रूट की जगह अंग्रेज टीम का कप्तान बनाया गया था.

इन दोनों में मिलकर टेस्ट क्रिकेट के परंपरागत तरीकों को तोड़ने की शुरुआत की और आक्रामक क्रिकेट खेलने का फैसला किया. इसी आक्रामक क्रिकेट को बेज़बॉल का नाम दिया गया. हालांकि इंग्लैंड कोइस तरह की क्रिकेट खेलने सेकाफी फायदा भी हुआ है लेकिन भारत में आकरइंग्लैंड की बेज़बॉल क्रिकेट भी पूरी तरह से फेल हो गई है .

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यह स्वीकार किया कि इंग्लैंड ने जो रूट के नेतृत्व में 2021 में खेली गई सीरीज के मुकाबले इस बार बेहतर प्रदर्शन किया हैलेकिन उन्हें अभी भी बेज़बॉल का असली अर्थ समझ नहीं आया है.

रोहित ने कहा, “मुझे नहीं पता कि बेज़बॉल का क्या मतलब है. मैं किसी को जरूर से ज्यादा घुमाते हुए नहीं देखा है. इंग्लैंड में पिछली बार के मुकाबले इस बार बेहतर क्रिकेट खेली है लेकिन मुझे अभी भी यह पता नहीं चला कि बेज़बॉल का मतलब क्या है.”

IND vs ENG 5th Test : रोहित-द्रविड़ की क्यूरेटर से मुलाकात! देखिए धर्मशाला में कैसा होगा पिच का मिजाज?

रोहित शर्मा ने बेन डकेत को दिया जवाब, ऋषभ पंत को किया याद

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेत की भी चुटकी ली जिन्होंने कहा था कि भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बेज़बॉल देखने के बाद आक्रामक क्रिकेट खेलना सीखा है. आपको बता दें डकेत ने एक बयान में कहा था, “जब आप विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को इस तरह से खेलते देखते हैं, तो ऐसा लगता है कि हमें भी उससे कुछ कुछ श्रेय लेने की जरूरत है कि वह अन्य टीमों की तरहटेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं.”

बेन डकेत के इस बयान का जवाब देते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “ हमारी टीम में ऋषभ पंत नाम का एक खिलाड़ी था शायद बेन डकेत ने उसे खेलते हुए नहीं देखा होगा”. आपको बता दें कि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंतदिसंबर 2022 में एक कर दुर्घटना का शिकार हो गए थे जिसके बाद उन्हें गंभीर चोटे लगी थी और वह फिलहाल मैदान से बाहर चल रहे हैं. 

‘मुझे बहुत ठेस पहुंची…’, Inzamam-Ul-Haq ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को जमकर लताड़ा, खोले चौंका देने वाले बड़े राज़!

Ind Vs Eng 5th Test से पहले रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की तारीफ की

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाए हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस सीरीज में खेलेंगे चार टेस्ट मैचों में 93 की औसत से 655 रन बनाए हैं. जायसवाल ने तीसरे और चौथे टेस्ट में लगातार दोहरे शतक लगाए.

रोहित ने भारतीय टीम कीतारीफ करते हुए कहाकी कठिन परिस्थितियों में वापसी करने और सीरीज को जीतने में भारतीय टीम ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है. रोहित ने कहा कि भारतीय टीम ने इस श्रृंखला में वापसी कर सीरीज अपने नाम की है.टीम पर जब भी दबाव आया तो टीम ने उसे विपक्षी टीम पर डाला. एक कप्तान के रूप में यह उनके लिए बहुत खुशी की बात है. धर्मशाला की पिच को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उन्हें यहांअच्छी पिच देखने को मिलेगी.

---Advertisement---

Leave a Comment

Mumbai Indians को बड़ा झटका, Suryakumar Yadav IPL 2024 से हुए बाहर! पढ़े पूरी खबर. क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, भारत का ये वर्ल्ड कप स्टार गेंदबाज IPL 2024 से हुआ बाहर ! IND vs PAK T20 World Cup 2024 Match Ticket Price हुआ 1 करोड़ के पार, फैंस में मची हाहाकार! Yashasvi Jaiswal धर्मशाला टेस्ट में तोडेंगे यह बड़े रिकॉर्ड्स, देखिए Sir Don Bradman के रिकॉर्ड के कितने हैं पास! Yuvraj Singh की क्रिकेट में धमाकेदार वापसी, Babar Azam और Rashid Khan जैसे खिलाड़ियों वाली इस टीम की कप्तानी करेंगे!